Our Mission

संस्था के उद्देश्य

1. सामाजि क, मानसिक, नैतिक, चारित्रिक, शैक्षिक, अध्यात्मिक व बौद्धिक विकास करना ।

2. शासन के मानकों के अनुसार शैक्षिक विकास हेतु विद्यालय, पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यालय, प्रोफेसनल स्टडीज इण्टर कालेजों /कालेजों , एवं हिन्दी की स्थापना एवं संचालन करना जिनमें प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा की व्यवस्था करना ।

3. ज्ञानवर्धन हिता र्थ निःशुल्क पुस्तकालय, वाचनालय, प्रशिक्षण केन्द्र, छात्रावास, खेलकूद, विधवा आश्रम, महिला आश्रम, महिला छात्रावास, अनाथाश्रम, वृद्धा श्रम, विकलांग अल्पावास, बालाश्रम, बालवाड़ी की स्थापना व प्रचार प्रसार करना ।

4. बालश्रम को समाप्त करने का हर सम्भव प्रयास करना ।

5. समाज में गरीबी दूर करने का प्रयास करना एवं गरीब एवं निर्धन वर्ग को निः शुल्क चि कित्सा , शिक्षा , भोजन, कपड़ा एवं आवास इत्यादि की व्यवस्था में सहयोग करना ।

6. समाज के दिव्यागों को समुचित व्यवस्था एवं रोजगार मुहैया कराना , तथा समाज में गम्भीर बिमारी से परेशान अक्षम गरीब वर्ग को निःशुल्क उचित चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग करना ।

7. देश के युवा को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास करना , देश को नशा मुक्त बनाने का एवं शाकाहारी बनाने का प्रयास करना ।

8. निर्धन एवं मूकबधिर एवं मंद बुद्धि बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना एवं स्ट्रीट चिल्ड्रेन की सहायता हेतु हर सम्भव प्रयास करना ।

9. बालश्रम, बाल मजदूरी , बाल शोषण , स्ट्रीट चिल्ड्रेन के प्रति लोगों को जागरूक करना निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना एवं इनके शोषण के विरूद्ध जन चेतना करना |

10.महिलाओं/बालिकाओं/ युवाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तकला , शिल्पकला , हथकरघा , संगीत, पाश्य गायन, माडलिंग, फैशन, डिजानिंग, ब्यूटि पार्लर सौन्दर्य प्रशिक्षण केन्द्र, बैग बनाना , मेंहदी कोर्स, डालमेकिंग, फ्लावर मेंकिग, पेन्टिंग, स्क्रीन पेंटिग, वाल पेन्टिग, ब्यूटी शि यन कोर्स, फल प्रसंस्करण, कुकिंग आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिला कर उनमें स्वालम्बन की भावना जागृत करना ।

11. संस्था द्वारा कोरोना से होने वाले नुकसान एवं कोरोना से बचने के उपाय लोगों तक पहुंचाने का प्रयत्न करना ।

12 गरीब निराश्रित बच्चों हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण की निः शुल्क व्यवस्था करना एवं कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार प्रसार करना कम्प्यूटर प्रशिक्षण देना ।

13. गरीब निराश्रि त एवं बच्चों हेतु पालनागृह एवं आश्रय गृह का संचालन एवं निःशुल्क व्यवस्था करना । राष्ट्रीय पुस्तक न्यास इण्डिया के सहयोग से पुस्तक मेले, प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन करना ।

14. पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति जैविक कृषि , सौर ऊर्जा ,परिवार कल्याण, आयुष विभाग उ0प्र0, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, प्रदूषण नियंत्रण, जनसंख्या नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, सामाजिक वानिकी , हरियाली कार्यक्रम, ऊसर बंजर भूमि सुधार, बागवानी विकास, वैकल्पिक, ऊर्जा विकास, जैविक उर्वरक, पशुपक्षी संरक्षण गृह की स्थापना , मधुमक्खी पालन, भूमि एवं गौशाला खोलना , गौ की रक्षा करना , जल प्रबन्धन, संचालन आदि कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना ।

15्र.प्रदूषण नियंत्रण, जल संचय एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण एवं औषधीय वृक्षारोपण जैसे स्वास्थ्य सम्बन्धी राष्ट्रीय का र्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना एवं पर्यावरणी य संतुलन को बनाए रखने हेतु हर आवश्यक कदम उठाना ।

16. प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम एवं राज्य सरकार के कौशल विकास मिशन की योजना ओं व अन्य तकनी की दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रबन्धन एवं संचालन करना ।

17. दैवीय आपदा जैसे-बाढ़, सूखा , अग्निकांड, भूकम्प, तूफान, ओलावृष्टि आदि के समय लोगों की हर सम्भव सहायता करना ।

18. समाज में युवा बेरोजगार वर्ग के लोगों का स्वरोजगार योजना , कौशल विकास, मेक इन इण्डिया से जोड़कर उनमें छिपी प्रतिभा के मुताबिक कार्य में लगाकर आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करना ।

19.महिलाओं के चतुर्मुखी विकास हेतु स्वर्ण जंयती ग्रामस्वरोजगा र योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों का गठन एवं प्रचार प्रसार करना एवं महिला सशक्ति करण की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना ।

20. अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजातियों , अल्पसंख्यकों , दलितों , पिछड़ी जातियों एवं शोषित वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु कार्य करना ।

21. समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोककला , लोक संस्कृति के संरक्षण एवं समवर्धन के लिए कार्य करना एवं विचार गोष्ठी , सेमिनार, सम्मेलन, वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता , खेलकूद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना ।

22. सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करना एवं शिविरों द्वारा सड़क सुरक्षा की जानकारी देना ।

23. योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देना तथा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रमों का संचालन करना ।

24. उपभोक्ता मामले मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अन्तर्गत उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना ।